Advertisement
SPORTS

खूबसूरती के मामले में हॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात देती हैं रोहित शर्मा की पत्नी

भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा  के बारे में तो सभी जानते ही होंगे। ग्राउंड पर रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी करते नज़र आते हैं ।

आपको बता दे कि रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका सजदेह से शादी कर ली थी।रोहित शर्मा के बारे में तो सभी जानते हैं इसलिए आईये आज हम रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के बारे में बताते हैं।

रितिका इंडियन स्पोर्ट्स मैनेजर है।इनका जन्म 21 दिसंबर 1987 में हुआ था। आपको बता दे कि ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद रितिका ने कार्नरस्टोन स्पोर्ट और मैनेजमेंट में काम करना शुरू कर दिया था।यह कंपनी रितिका के कजिन बंटी सचदेवा की थी।

खूबसूरती के मामले में किसी हिरोइन से कम नहीं थी बोनी कपूर की पहली पत्नी

रितिका के माँ पिताजी का नाम बॉबी सजदेह और टीना सजदेह है। इनके एक भाई भी है कुणाल सजदेह। आपको बता दे कि रोहित शर्मा और रितिका की एक बेटी भी है जिसका नाम समाईरा शर्मा है।

2008 में रीबॉक शूट में रोहित और रितिका की मुलाकात हुई थी। आपको बता दे कि रितिका युवराज सिंह को भाई मानती है और युवराज सिंह ने ही इनदोनो को पहली बार मिलवाया था।

लगभग पांच सालों तो दोनो ने एक दूसरे को डेट किया उसके बाद ही 2015 में शादी करने का फैसला लिया।रितिका को घूमना बहुत पसंद है साथ ही वह वाटर स्पोर्ट्स भी खूब पसंद करती है।

रोहित शर्मा ने रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर प्रोपोज़ किया था क्योंकि यही वह पहला ग्राउंड था जहां से उन्होंने अपना पहला मैच खेला था। एक अच्छी पत्नी होने के मुताबिक रितिका हर कदम पर रोहित का साथ देती है और उनके हर एक मैच में उपस्थित रहती है साथ ही उनका खूब मनोबल बढ़ाती है।

अगर रोहित शर्मा के आज के समय के खेल की बात करे तो उनका इस साल का आईपीएल सीजन कुछ ज्यादा अच्छा नही रहा है। उनकी बैटिंग भी इस साल कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी और उनकी टीम भी प्लेऑफ से काफी समय पहले ही बाहर हो गई थी।

Back to top button