बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये 7 अभिनेता साउथ की फिल्मों के हिंदी वर्जन में दे चुके हैं दमदार आवाज
बॉलीवुड का दौर आज ऐसा है की बॉलीवुड की हर दूसरी फिल्म अब साउथ से इंस्पायर्ड होती है या उसकी रीमेक होती हैं।
यहां तक की अब बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। बीते कुछ दिनों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने बैक टू बैक हिट फिल्में दी है।
एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली के बाद ये सिलसिला और भी ज्यादा बढ़ता चला गया, और तबसे साउथ की फिल्मों का क्रेज बॉलीवुड में भी बढ़ गया।
और ऐसा होने की वजह से डबिंग आर्टिस्ट की मांग इंडस्ट्री में काफी बढ़ गई है। साउथ की ज्यादातर मूवीज को बॉलीवुड के अभिनेता डब करते है।
हालांकि ये पिछले काफी समय से होता आया है। लेकिन अब डबिंग आर्टिस्ट की ज्यादा सराहना की जाती है। और आज हम उन्ही आर्टिस्ट की बात करने वाले है जो आगे एक्टर होने के बाद भी डब करते है।
1. संकेत म्हात्रे
संकेत म्हात्रे फिल्मों के साथ साथ हॉलीवुड फिल्मों की भी डबिंग करते हैं और ये बहुत ही जाने माने डबिंग आर्टिस्ट है। केजीएफ 2 और RRR तो बस थी एक झलक, 2022 में असली धमाल मचाने आ रही हैं ये साउथ की फिल्में
संकेत ज्यादातर अल्लू अर्जुन की डबिंग करते है। उन्होंने सिर्फ अल्लू अर्जुन ही नही बल्कि महेश बाबू के लिए भी डबिंग की है।
एनटीआर जूनियर और राम पोथिनेनी ने भी अपनी फिल्मों में संकेत की वॉयस ओवर का इस्तेमाल किया है।
2. श्रेयस तलपड़े
बॉलीवुड के जाने माने स्टार श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में अल्लू अर्जुन के पुष्पा: द राइज़ की डबिंग की है। जी हां वो श्रेयस ही है जिन्होंने पुष्पा की डबिंग हिंदी में की है।
रिपोर्ट्स की माने तो, अब वह अपनी आने वाली हिंदी ब्लॉकबस्टर अला वैकुंठपुरमुलु में अल्लू अर्जुन के लिए वॉयस ओवर भी करने वाले है, जो कि हाल ही में रिलीज़ होने वाली है।
3. विनोद कुलकर्णी
विनोद कुलकर्णी का नाम भी मशहूर वाइस आर्टिस्ट्स में शामिल है। इन्होंने काई साउथ की फिल्मों में अपनी आवाज दी है। भगवान राम पर आधारित आदिपुरुष समेत ये तीन फिल्में लाकर धूम मचाने वाला है साउथ सिनेमा
विनोद की आवाज कॉमेडियन ब्रह्मानंदम से काफी मिलती है, इसीलिए वो ज्यादातर इनकी ही डबिंग हिंदी में करते है।
विनोद ने फिल्म आर्य 2, पावर, रिबेल और कंदिरेगा जैसी कई फिल्मों में ब्रह्मानंदम की डबिंग की है।
4. मनोज पांडे
मनोज पांडे भी एक मशहूर वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं। इन्होंने राणा दग्गुबाती के साथ बाहुबली और कृष्णा का बदला जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है
5. राजेश काव
राजेश काव ने ज्यादातर एक्टर विजय के लिए अपनी आवाज का इस्तेमाल किया है। उन्होंने फिल्म वेलायुधम (सुपरहीरो शहंशाह), और धनुष जैसी फिल्मों में अपनी आवाज हिंदी में दी है।
6. शरद केलकर
बाहुबली फिल्म में प्रभास के लिए अभिनेता शरद केलकर ने अपनी आवाज हिंदी में दी थी। और तो और उनकी आवाज बाहुबली के कैरेक्टर के लिए बिल्कुल बेस्ट साबित हुई।
7. अजय देवगन
मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने भी हिंदी डबिंग के लिए अपनी आवाज का इस्तेमाल किया है। उन्होंने राम चरण के फिल्म ध्रुव में हिंदी डबिंग की थी।