Advertisement
BOLLYWOOD

बॉलीवुड के इन 7 सेलिब्रिटीज को सफलता मिलने के बाद भी छोड़ना पड़ा अपना काम धंधा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर वर्ष विभिन्न प्रकार की विभिन्न विषयों पर विभिन्न फिल्मे बनती है। हर फिल्म में लीड एक्टर और ऐक्ट्रेस की आवश्यकता पड़ती है।

कुछ अभिनेता या अभिनेत्री अपना रोल करके फेमस हो जाते है तो कुछ का स्ट्रगल चलता रहता है।

लेकिन आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के वो जाने माने चेहरों की,जो फेमस, सेलिब्रिटी, लगातार फ़िल्मे हिट रही हो उसके बावजूद उन्होंने फिल्मी पर्दे से बना ली दूरी है।
1. प्रीति जिंटा

बॉलीवुड में प्रीति जिंटा को किसी से भी अपनी पहचान बताने की जरूरत नही पड़ती है इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक नही काफी हिट फ़िल्में दी है।

इनकी वो हसीन मुस्कान और डिंपल वाले गालों के लोग दीवाने थे। वर्ष 2016 में अमेरिकी साथी जीन गुडइनफ के साथ शादी के बाद इन्होंने पुरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

2. असिन थोट्टटुमकाली
असिन ने बॉलीवुड में ‘गजनी’ फिल्म से डेब्यू किया था।उनकी डेब्यू फिल्म ही सुपरहिट रही थी इसके बाद यह कई फिल्मों में देखी गई।

इनकी एक फिल्म ‘रेड्डी’ सलमान खान के साथ थी उस फिल्म को दर्शको ने काफी प्रेम दिया इन्होंने बहुत ही कम समय में लोगो के दिलों में जगह बना ली थी ।

लेकिन बिजनेस टायकून राहुल शर्मा से शादी के बाद इन्होनें फिल्मों से दूरी बना ली थी।

3. ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल भी एक सफल अभिनेत्री रह चुकीं है। उनका परिवार भी फिल्मों से ही ताल्लुक रखता था लेकिन अब इन्होंने काफी समय से इन सबसे दूरी बना कर रखी है।

4.समीरा रेड्डी

समीरा रेड्डी ने बॉलीवुड में फिल्म ‘मैने तुझको दिल दिया’ से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद इन्होनें एक के बाद एक सफल फिल्मों में काम किया था।

इससे पहले यह तमिल, तेलगु, मलयालम आदि फिल्म उधोगो में भी अभिनय कर चुकीं थीं लेकिन अब वह इन सबसे दूर अपने बच्चो के साथ जीवन यापन कर रही है।

5. जुगल हंसराज
जुगल हंसराज बचपन से ही फिल्मों में अपनी हिस्सेदारी देते रहे। इनकी फिल्म ‘मोहब्बत्ते’ ने बॉक्स ऑफिस में खूब धमाल मचाया था लेकिन अब इन्होनें भी फिल्मी दुनियां से दूरी बना ली है।

6. राहुल रॉय
राहुल रॉय 90 के दशक में आशिकी और रोमांस के सबसे बड़े सुपरस्टार थेे। इनकी फिल्म ‘आशिकी’ से इन्होंने वह विरासत हासिल की थी जिसका कोई जवाब नही था।

लेकिन धीरे धीरे समय के साथ कम हो गई आज इन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है।

7. इमरान खान

इमरान खान बॉलीवुड के एक सफल अभीनेता रहे है अपने दौर में इन्होंने बहुत सी बड़ी फिल्मों में काम किया और काफी फिल्मों में मुख्य किरदार के रूप में अभिनय किया लेकिन वर्तमान में यह इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखते है।

Back to top button