साल में 5–5 फिल्में फ्लॉप देने के बाद भी इन अभिनेताओं को बॉलीवुड में दिया जाता है काम
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की है लेकिन इसका जरा भी मतलब नही कि वो कभी नाकामयाब नही हुए।
ये बेशक हिट हुए है। इन्होंने कई नाकामयाब फिल्में दी है।हालांकि कि वो लोगों के बेहद चाहते स्टार भी है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन का नाम भी आता है।
3. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार एक जाने-माने फिल्मी सितारे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन एक बार इनके नाम पर एक साल में चार से पांच फ्लॉप फिल्में करने का रिकॉर्ड कायम है।
वही अक्की के फिल्मी करियर में एक ऐसा भी दौर आया। जब इन्होंने एक साल में पांच फ्लॉप फिल्में की थी। अक्षय के लिए ये सबसे बड़ा बुरा दौर साबित हुआ था। अक्षय का नाम तीसरे फ्लॉप अभिनेता के रूप में लिया जाता है
2. अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन की तरह बड़े पर्दे पर कामयाब ना हो सके, लेकिन शुरू शुरू में इन्होंने अपने अभिनय के बल पर एक बड़ी पहचान जरूर बनाई थी।
फिल्म दसवीं में अभिषेक के अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था। बड़े पर्दे से ताल्लुक रखने वालों को पता होगा कि साल 2003 में इन्होंने 5 फ्लॉप फिल्में की थी।
इन फिल्मों का जिक्र करे तो एलओसी कारगिल और जमीर जैसी बड़ी फिल्में का नाम आता है। ये फ्लॉप फिल्मे करने के मामले में सेकंड नंबर पर आते है।
1 अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इनको बॉलीवुड में अपने जबरदस्त अभिनय और शानदार आवाज के लिए काफी पसंद किया जाता है।
एक समय था जब इन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थी। वही इनकी फिल्मी करियर में एक समय ऐसा भी आ गया जब उन्होंने एक साल में सात फ्लॉप फिल्में की।
जिनमें से चुनिंदा के नाम ले तो इनमे दिव्याशक्ति, एक ही रास्ता जैसी फ़िल्में है। इनकी गिनती फ्लॉप फिल्म के अभिनेता में टॉप पर होती है।