Advertisement
BOLLYWOOD

इन बॉलीवुड फिल्मों ने बिना गानों के अपनी कहानी के दम पर किया था है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां पर हर साल काफी Genre की फिल्में बनाई जाती हैं. खैर बॉलीवुड में अपनी फिल्मों को हिट करने के लिए प्रोड्यूसर द्वारा गाने भी बॉलीवुड फिल्मों के बीच में डाले जाते है पर यह फार्मूला बहुत पुराना हो चुका है पर ऐसा बहुत कम होता है कि बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में गाने न रखे गए हो.

पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ फिल्में ऐसी भी बनी है जिन्होंने गानों का यूज किए बना अपनी कहानी के दम पर दर्शको का मनोरंजन किया है,इन फिल्मों में ‘द लंच बॉक्स’ (The Lunch Box), ‘अ वेडनेसडे’ (A wednesday) जैसी कुछ यादगार फिल्मों को शामिल किया जाता हैं, जिनमें एक भी गाना नहीं था पर वे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं. आज हम इस आर्टिकल के जरिए ऐसी ही कुछ और बॉलीवुड फिल्मों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

 

द लंच बॉक्स

आप में से बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे, जिनहे द लंच बॉक्स’ (2013) के बारे में कुछ नही पता है. इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय ने इस फिल्म को बहुत बड़े मुकाम पर पहुंचा दिया था और इस फिल्म ने दर्शको की खूब प्रशंसा हासिल की थी। इस पूरी फिल्म सिर्फ ‘साजन’ फिल्म के एक गाने को डाला गया था.

 

ब्लैक

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी अभिनय करते हुए नजर आए थे और यह फिल्म 2005 में रिलीज की गई थी. संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई इस फिल्म में एक भी गाना नहीं था. रानी द्वारा इस फिल्म में न देखने और न सुन पाने वाली लड़की का रोल प्ले किया गया था.

 

इत्तेफाक

इस फिल्म में सुपरस्टार राजेश खन्ना मेन लीड में देखे गए थे और जब लोगो को पता चला था कि इस फिल्म में एक भी गाना नहीं है तो हर कोई अचरज में पड़ गया था । यह फिल्म 1969 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म में एक रात के किस्से को निर्देशक द्वारा बड़ी ही खूबसूरती से बड़े पर्दे पर दिखाया गया था और यह फिल्म बिना गानों के काफी ज्यादा सुपरहिट साबित हुई थी.खूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!

 

अ वेडनेसडे

अ वेडनेसडे भी पिछले दशक की बेहतरीन फिल्म मानी जाती है जोकि 2008 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म की कहानी बहुत ही ज्यादा दमदार थी, जिसमें एक व्यक्ति कानून व्यवस्था से नाराज होकर खुद ही आतंकवादियों का खात्मा करने की जिम्मेदारी ले लेता है

भूत

पिछले दशक की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक भूत को कहानी आज भी लोगो के जहन में है। राम गोपाल वर्मा द्वारा बनाई गई इस फिल्म में अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर, नाना पाटेकर जैसे सितारो ने अभिनय किया था. इस हॉरर मूवी 2003 में रिलीज किया गया था, और इस फिल्म में एक भी गाना नहीं रखा गया था.हॉलीवुड पोर्नस्टार केंड्रा लस्ट का आया शमी पर दिल, ट्वीट कर बोली दिल की बात

Back to top button