मुन्नवर समेत घर में बीवी होने के बावजूद बाहर मुंह मारते है ये मशहूर सेलिब्रिटीज
आईये आज हम आपको और भी क़ई जाने माने सेलेब्रिटीज़ के बारे में बताते हैं जिसने मुन्नवर की तरह ही अपनी शादी सभी से छिपाई थी। जैसा की आप सभी जानते है कंगना रनौत द्वारा होस्टेड शो लॉक उप लोगो को काफी पसन्द आ रहा है।और कोई भी रियलिटी शो हो उसमे शो के कंटेस्टंट के पर्सनल लाइफ की चर्चा न हो ऐसा मुमकिन नही है।
जी हाँ इसी तरह लॉक अप के कंटेस्टंट मुन्नवर की निजी जीवन के बारे में भी कुछ खुलासे हुए हैं ।आपको बता दे कि शो में यह पता चला है कि मुन्नवर फारूकी शादी शुदा है जो कि उन्होंने पहले कभी किसी को नही बताया था। सिर्फ मुन्नवर ही नही मुन्नवर जैसे ही और भी क़ई लोग है,जिन्होंने अपनी शादी दुनिया से छिपाई है ।खूबसूरती के मामले में बबीता जी को भी मात देती है ‘जेठालाल’ की असली पत्नी
मुन्नवर फारूकी
शो में मुन्नवर और अंजली के रिश्तों को बहुत पसंद किया जा रहा है। मुन्नवर शादी शुदा है यह बात इन्ही सब के बीच सभी को पता चली।मुन्नवर के शादी शुदा होने की बात सुनकर सभी हैरान रह गए। अंजली से लेकर उनके फैंस तक। जानकारी के लिए बता दे कि यह बात बाहर किसीने नही फैलाई है बल्कि मुन्नवर ने खुद शो के दौरान ही बात चीत में यह बात स्वीकारा है।
अर्चना पुरन सिंह
अभिनेत्री अर्चना पुरन सिंह ने भी अपनी शादी की बात दुनिया से छिपाई थी।ऐसा कहना है कि अभिनेत्री ने लगभग चार साल तक अपनी शादी की बात सभी से छिपाई थी।खूबसूरती के मामले में जीनत अमान को टक्कर देती है रजनीकांत की पत्नी
गुरमीत चौधरी- देबीना बनर्जी
गुरमीत और देबिना अभी अभी माँ बाप बने है और उन्हें एक छोटी सी बेटी हुई है। आपको बता दे कि इनदोनो ने भी अपनी शादी पाँच साल तक घरवाले और बाहरवाले दोनो से ही छिपाई थी।
कृष्णा अभिषेक – कश्मीरा शाह
आईये अब आपको इन कपल के बारे में बताते हैं ।आपने तो इन कपल्स का नाम अक्सर सुना ही होंगा कृष्णा और कश्मीरा ।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कृष्णा और कश्मीरा ने भी अपनी शादी दो साल तक सभी से छिपाया था और अंत मे 2015 में उन्होंने सभी को अपने रिश्ते का सच बताया।