Advertisement
BOLLYWOOD

फिल्म साइन करने से पहले अजीबोगरीब डिमांड रखने के लिए मशहूर हैं ये 5 सेलिब्रिटीज

बॉलीवुड में अलग अलग तरह की सैकड़ों फ़िल्में बनती है जिनमे अलग अलग एक्टर्स और एक्ट्रेसेस काम करते हैं।

जो एक्टर्स बॉलीवुड में अपना एक मुक़ाम बना चुके हैं उनके पास अपनी मर्ज़ी की स्क्रिप्ट चुनने की आज़ादी होती है।

हर एक्टर के फिल्म चुनने के मापदंड अलग अलग होते हैं। कुछ लोग फीस को महत्व देते हैं तो कुछ के लिए स्क्रिप्ट ज़्यादा मायने रखती है।

कुछ एक्टर्स तो इसी लिए फ़िल्में मना कर देते हैं क्योंकि वे किसी व्यक्ति विशेष के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। आइये जाने हैं ये सेलिब्रिटीज कौन कौन सी शर्तें रखते हैं :

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2000 में अपने डेब्यू के बाद से कई फ़िल्में की हैं। इन फिल्मों में उन्होंने किसिंग सीन भी किये है।

     लेकिन 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी होने के बाद करीना ने हर फिल्म करने से पहले किसिंग और इंटिमेसी सीन न करने की शर्त रखी है।

सलमान खान

बॉलीवुड के भाई सलमान खान को इस इंडस्ट्री में 34 साल हो गए है। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी हैं।

लेकिन सलमान हमेशा मेकर्स के सामने किसिंग और इंटिमेसी सीन न करने की शर्त रखते हैं।

अली ज़फर

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अली ज़फर ने भी मेकर्स के सामने किसिंग और इंटिमेसी सीन न करने की शर्त रखी है। इस पाकिस्तानी कलाकार ने फिल्म चश्मे बद्दूर में भी यह बात रखी थी।

शाहरुख़ खान

बॉलीवुड के किंग खान को ऑनस्क्रीन रोमांस से तो कोई दिक्कत नहीं है। आखिरकार वे किंग ऑफ़ रोमांस हैं।

लेकिन शाहरुख़ को घुड़सवारी करने से डर लगता है। इसीलिए वे मेकर्स के सामने घुड़सवारी न करने की शर्त रखते हैं।

अक्षय कुमार

खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बहुत सी हिट फ़िल्में की हैं। साल में सबसे ज़्यादा फ़िल्में करने वाले अक्षय के बारे में आपको यह जानकार हैरानी होगी कि वह रविवार के दिन शूटिंग करना पसंद नहीं करते हैं।

Back to top button