Advertisement
NEWS

राकेश झुनझुनवाला ने दुनिया से विदा लेने से पहले इन कंपनियों को खड़ा करने में किया था योगदान

राकेश झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ही इस संसार से विदा ले लिया है और हर कोई उनकी मृत्यु से काफी ज्यादा स्तब्ध है।

खैर आपमें से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि राकेश झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट का वारेन बफेट कहा जाता है।

इन्होंने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के साथ ही साथ कई सारी कंपनी को बनाने में योगदान दिया है।

आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी कंपनियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिनको बनाने में राकेश जी ने खूब मदद की थी:

1. RARE इंटरप्राइजेज

अपने सभी शेयर से जुड़े मुद्दों को गोपनीय रखने के लिए राकेश झुंझनवाला ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर खुद की ट्रेडिंग कंपनी की शुरुआती की थी।

यह कंपनी सिर्फ राकेश जी के शेयर ही हैंडल करती है।

2. नजारा टेक्नोलॉजीज

यह कंपनी देश के कई सारे गेमिंग एप को बना चुकी है और आज भी इसके प्रोजेक्ट्स हर जगह काफी ज्यादा प्रचलित हैं।

इस कंपनी को बनाने में राकेश झुनझुनवाला ने काफी बड़ा योगदान दिया था।

3. स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

इस कंपनी का भी हाल ही में आईपीओ आया था और लोगों द्वारा इस कंपनी के शेयर की जमकर खरीददारी की गई थी।

इस कंपनी को भी खड़ा करने में राकेश जी ने काफी बड़ा योगदान दिया था।

4. टाइटन

अगर आप भी घड़ियों का खूब शौक रखते है तो आपने टाइटन कंपनी का नाम जरूर सुना होगा। इस कंपनी के अधिकांश शेयर राकेश झुनझुनवाला के पास ही है।

यह तक कहा जाता है कि इस शेयर का शेयर प्राइस इस लिए नही गिरता क्युकी इस शेयर का मालिकाना हक राकेश जी के पास है।

5. Aptech कंपनी

ऑनलाइन एजुकेशन लर्निग के लिए लोगों को सुविधा प्रदान करने वाली aptech कंपनी को बनाने में भी राकेश जी काफी बड़ा हाथ था।

6. अकाशा एयरलाइंस

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि 13 अगस्त को ही झुनझुनवाला ने अकाशा एयरलाइंस की शुरुआत की थी और उसके 1 दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी इस कंपनी में उनका 40 परसेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी है।

Back to top button