इन 5 फिल्मों में निभाई है कुत्तों द्वारा निभाई गई है मुख्य भूमिका
आपने आजतक कई फ़िल्में देखी होंगी जिनमे विभिन्न अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने मुख्या भूमिका निभाई है।
ज्यादातर फिल्मों में अभिनेता यानि मेल लीड को तवज्जो दी जाती है लेकिन बहुत सी ऐसी फ़िल्में भी है जिनकी कहानी फीमेल लीड के इर्द गिर्द घूमती है।
इस तरह की फ़िल्में तो आम बात है लेकिन क्या आप उन फिल्मों के बारे में जानते हैं जिनमे मुख्य किरदार एक कुत्ते ने किया है।
इन फिल्मों में अभी बाकि फिल्मों की तरह अभिनेता और अभिनेत्रियां है लेकिन कहानी में कुत्ते के किरदार का अपना एक महत्व है।
इतना महत्व की शायद इनके बिना कहानी ही आगे न बढ़ पाए। ऐसा मान लें की कहानी लिखी ही गयी थी इन किरदारों को ध्यान में रखकर। आइये जानते हैं ऐसी ही कहानियों के बारे में।
777 चार्ली
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्मो में से एक ‘777 चार्ली’ में रक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में नज़र आते हैं लेकिन मेकर्स द्वारा अभी तक जो भी जानकारी दी गयी है।
उसके अनुसार मुख्य किरदार रक्षित के साथी जो की एक कुत्ता है उसका है। उनका मानना है की यह कुत्ता अपनी हरकतों से लोगों का खूब दिल जीतने वाला है।
हॉलिडे
अक्षय कुमार की फिल्म हॉलिडे जिसमे उन्होंने एक मिलिट्री इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका निभाई है उसमे भी एक कुत्ते का अहम् किरदार है।
अक्षय का किरदार विराट एक रिटायर्ड पुलिस डॉग को अपने साथ ले आता है और यह कुत्ता विराट की इन्वेस्टीगेशन में मदद करता है।
एंटरटेनमेंट
अक्षय कुमार की ही एक और फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ में भी एक कुत्ते ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसमें कुत्ते का नाम भी एंटरटेनमेंट होता है।
इस कॉमेडी फिल्म में इस डॉग ने अपनी मजाकिया हरकतों से लोगो को खूब हंसाया है। इसमें एक दिवंगत अरबपति अपनी साड़ी संपत्ति का मालिक इस डॉग यानि एंटरटेनमेंट को बना देता है।
टोगो
हॉलीवुड फिल्म ‘टोगो’ को विश्व विनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक कहा जाता है। इस फ़िल्मकी कहानी एक ऐसे किरदार के इर्द गिर्द घूमती है जो अपना अकेलापन दूर करने के लिए एक डॉग को अडॉप्ट कर लेता है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता विलियम डाफोर ने निभाई है। वह इस कुत्ते को ट्रैन करता है और यह युद्ध के समय उसका साथ निभाता है।
द कॉल ऑफ़ वाइल्ड
यह भी एक हॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म में गॉस की अंदरूनी ज़िन्दगी और समस्यांओं को बखूबी दिखाया गया है।
इस फिल्म में एक २० मिनट का सीन है जिसे देखकर आपके दिल की धड़कने तेज़ हो जाएँगी। इसमें डॉग अपने मालिक को बर्फ़बारी से बचने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देता है।