बॉलीवुड इंडस्ट्री की इन फिल्मों की रीमेक बना चुका है साउथ सिनेमा, आप भी देखें पूरी लिस्ट
वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों साउथ की फिल्मों का ही दबदबा छाया हुआ है। हिंदी ऑडियंस साउथ की फिल्मों को बहुत ज्यादा पसंद कर रही है।
पुष्पा से लेकर Kgf तक हर फिल्म इस साल हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
कुछ जानकार तो यह तक कहने लग गए हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री अब ज्यादा दिन तक टिकने नहीं वाली है क्योंकि बॉलीवुड को सिर्फ रीमेक करना ही आता हैं।
पर आज हम इस आर्टिकल के जरिए जो आपके सामने उन फिल्मों का जिक्र करने जा रहे है जोकि सबसे पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनी थी फिर उनका साउथ में रिमेक किया गया था।
मुन्ना भाई mbbs
संजय दत्त की करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक कही जाने वाले मुन्ना भाई एमबीबीएस बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी ज्यादा हिट साबित हुई थी और आप जानकर हैरानी में पड़ जाएंगे इस फिल्म को 4 से ज्यादा भाषाओं में डब किया गया था। तमिल भाषा में इस मूवी का नाम वसूल राजा MBBS, तेलुगू में यह फिल्म शंकर दादा MBBS, कन्नड़ भाषा में यह फिल्म Uppi Dada MBBS नाम से बनाई गई थी।
O.M.G. ओह माई गॉड!
अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म ओ माई गॉड तो आपको जरूर ही याद होगी, जिसमें परेश रावल ने भगवान के ऊपर केस कर डाला था। इस फिल्म का भी साउथ इंडस्ट्री में रिमेक किया गया है और इस फिल्म का नाम गोपाला गोपाला रखा गया था।
थ्री इडियट्स
आमिर खान के जीवन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक कही जाने वाली 3इडियट भी आज भी लोगों के जेहन में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। आज भी लोग इस फिल्म को देखना काफी ज्यादा पसंद करते है और इस फिल्म का भी साउथ में रिमेक किया गया था। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को Nanban नाम से रिलीज किया गया था।
अ वेडनसडे
अगर आप बॉलीवुड की डार्क थीम वाली फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो आपको वेडनेसडे फिल्म तो जरूर याद होगी।इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुपम खेर की एक्टिंग को बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म का भी साउथ में रीमेक किया गया था और इस फिल्म में कमल हसन मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।