Advertisement
BOLLYWOOD

Ullu वेब सीरीज की इन 7 अभिनेत्रियों ने बढ़ा रखा है पूरे इंटरनेट का तापमान

उल्लू एक ऐसा वेब सीरीज प्लेटफार्म है जहां पर लोगों को तरह तरह की बोल्ड सीन से लोडेड वेब सीरीज देखने को मिलती है। इन वेब सीरीज को आजकल इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है और उसका कारण इस वेब सीरीज में काम करने वाली अभिनेत्रियां हैं।

आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी अभिनेत्रियों का जिक्र करने वाले हैं:

1. जिन्नी जैज

जिन्नी जैज को उल्लू वेब सीरीज प्लेटफार्म की सबसे हसीन अभिनेत्री कहा जाता है इन्होंने अपने लुक्स से हर किसी का मन जीत लिया था।

2. स्नेहा पॉल

स्नेहा पॉल को भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है इन्होंने चरम सुख वेब सीरीज में काम करके तो ओटीटी प्लेटफार्म पर आग ही लगा दी थी।

3. माही कौर

माही कौर को किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है इन्होंने पलंगतोड़ वेब सीरीज में काम करके खूब धूम मचाया था।

4. अंकिता देव

अंकिता देव को ओटीटी प्लेटफार्म पर खूब लोकप्रियता बटोर रखी है।आज भी लोग अंकिता को स्क्रीन पर देखना खूब पसंद करते हैं।

5. मोक्षिता राघव

मोक्षीता राघव के हॉट सीन इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते है। अथिति इन हाउस और हाउसवाइफ वेब सीरीज में उन्होंने हॉट सीन देकर सबको खूब चौंकाया था।

6. शफाका नाज

शफका नाज ने टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था इसके बाद उन्होंने हलाला वेब सीरीज में काम करके लोगों का खूब मनोरंजन किया था।

7. सिमरन खान

सिमरन खान को किसी भी परिचय की आवश्यकता नही है। उन्होंने पलंग तोड़ केयरटेकर वेब सीरीज में काम करके खूब लोकप्रियता बटोरी थी।

Back to top button