10 में से 9 लोग नहीं जानते होंगे कि ये साउथ सेलेब्स आपस में एक दूसरे के भाई बहन हैं
साउथ इंडस्ट्री में कुछ समय से काफी हिट फ़िल्में जा रही है। बॉलीवुड की अपेक्षा साउथ की फिल्मों को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस वर्ष सबसे अधिक कमाई करने वाली साउथ इंडस्ट्री ही है इसी साउथ इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी कलाकार है।
जो असल में भाई बहन है, दोनों ही कलाकर बड़ी सरल तरीके से अपने किरदारों को निभा रहे है।
ऑनस्क्रीन तो बहुत लोग भाई बहन का किरदार निभाते है लेकिन रियल लाइफ वह यह रिश्ताा किस तरह निभाते हैं ये ज्यादा महत्पूर्ण है।
1. श्रुति हसन और अक्षरा हसन
कमल हसन साउथ इंडस्ट्री के स्टार है इनकी गिनती मुख्य कलाकारों में की जाती है कमल हसन ने साउथ के साथ साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काफी अभिनय किया है।
इनकी दो बेटियां है, जोकि साउथ फिल्मों से जुडी हुई है। श्रुति हसन तो साउथ के साथ साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुकी है।
जबकि अक्षरा हसन ने भी स्टारर फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी है।
2. सूर्या और कीर्ति
साउथ इंडस्ट्री में सूर्या ने अपनी एक अलग छवि बना रखी है लोग उन्हे सूर्या सिंघम से भी जानते है यह एक फेमस एक्टर है।
इनका एक छोटा भाई तथा एक छोटी बहन भी है जिसका नाम कीर्ति तथा बहन का नाम बृंदा है इनका भाई कीर्ति भी एक कलाकर है कीर्ति ने भी फिल्मे की है।
3.काजल अग्रवाल और निशा अग्रवाल
साउथ इंडस्ट्री में अच्छी खासी पैठ बना चुकी काजल अग्रवाल एक बेहतरीन अभिनेत्री है इनकी काफी फिल्मे सुपरहिट रही है।
फैंस इनकी खुबसूरती की तारीफ करते थकते नहीं है इन्ही की बहन निशा अग्रवाल भी एक एक्ट्रेस है इन्होंने भी तमिल मलयालम में फिल्मे कर रखी है।
4.चिरंजीव कल्याण पवन कल्याण
चिरंजीव कल्याण जी साउथ इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता तथा राजनेता है यह काफी शो में जज के रुप में भी देखे गए हैै।
इनकी फेमस फिल्म ‘इंद्र’ ने तो बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया था। इन्ही के भाई पवन कल्याण भी एक खास किस्म के अभिनेता है इनकी भी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है।
5. नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी
भारतीय फिल्मों के मेगास्टार नागार्जुन एक बहुत बड़े सुपरस्टार है इनकी बहुत सी फिल्म सुपरहिट रही है लोग इनके अभिनय के दीवाने है।
इनकी सरलता इनको खास बना देती है इनके दो बेटे है जोकि दोनों ही शानदार अभिनेता है नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी दोनों ने ही हिट फ़िल्में की हुई है।