बॉलीवुड इंडस्ट्री वर्ष में सबसे ज्यादा फिल्मे बनाने वाली इंडस्ट्री है।इसी कड़ी में बॉलीवुड इस सितम्बर महीने में भरपूर फिल्मे रिलीज कर रही है।
सभी फिल्मे एक से बढ़कर एक है, फिल्मों में जबरदस्त थ्रिलर सस्पेंस और एंटरटेनमेंट भरा हुआ है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल करने के लिए बेताब है बॉलीवुड की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यह फिल्मे बॉलीवुड के लिए बड़ी साबित हो सकती है।
1. कटपुथली
इस फिल्म में लीड रोल बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का है इसके निर्देशक रंजीत एम तिवारी जी है इस फिल्म के ज्यादातर शूट हिमांचल प्रदेश के है फिल्म एक सीरियल किलर के इर्द गर्द घूमती रहती है।
2. ब्रह्मास्त्र
बॉलीवुड की इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है फिल्म में और भी बड़े कलाकार है।
जिसमे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मोनी रॉय आदि कलाकार शमिल है।
फिल्म में रणबीर कपूर को एक ऐसी शक्ति मिली होती है जिससे उन पर आग का कोई असर नही होता है फिल्म में भर भर कर थ्रिलर दिया है।
3. जोगी
फिल्म मे दिलजीत दोसांग, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीसान आयुब समेत कई बड़े कलाकार ने अपनी अदाकारी से फिल्म के चार चांद लगा दिए है फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।
4. बबली बाउंसर
फिल्म को मधुर भंडारकर ने अपने निर्देशन में फिल्माया है फिल्म के लीड रोल में तमन्ना भाटिया जी है साथ में सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज, साहिल वेद ने अपनी कलाकारी से फिल्म में जान फूक दी है।
5. विक्रम वेधा
सूत्रो के अनुसार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में खूब धमाल मचा मचाएंगी फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान समेत राधिका आप्टे, रोहित सर्राफ जैसे भी बड़े कलाकारों ने फिल्म में काम किया है।
6. धोखा —राउंड डी कॉर्नर
फिल्म को निर्देशित कुकी गुलाटी ने किया है बॉलीवुड की इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है फिल्म में आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार समेत कई बड़े कलाकारों ने काम किया है।