Advertisement
TRENDING

भारत और पाकिस्तान में बिकने वाली गाड़ियों की कीमत में है जमीन और आसमान का अंतर

पाकिस्तान काफी ज्यादा समय से बढ़ती हुई महंगाई की मार झेल रहा है और देश पर राज करने वाली इमरान ख़ान की सरकार में आज महगंगाई को काबू करने में पूरी तरह नाकाम रही है .रूस-यूक्रेन के युद्ध ने आग में घी का काम किया है और पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो चुकी है आपकी जानकारी के लिए बता दे पाकिस्तानी रुपया 182 रुपये प्रति डॉलर की दर पर पहुंच चुका है.

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का कार कारोबार भी काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है और यह सेक्टर भी काफी ज्यादा महंगाई का सामना कर रहा है ,एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के अंदर कारो की मैन्युफैक्चरिंग एक दम शून्य हो चुकी है और उसे सारी गाड़ियां बाहर से ही इंपोर्ट करनी पड़ जाती है। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपको पाकिस्तान में बिकने वाली सारी गाड़ियों की जानकारी उनकी कीमत के साथ देने जा रहे है

1- Omni

भारत में Maruti Omni खरीदने के लिए आपको 2.08 लाख रुपये से 3.07 लाख रुपये तक चुकाने पड़ते है. जबकि पाकिस्तान में यही गाड़ी Suzuki Bolan के नाम से क़ीमत 11.78 से 12.65 पाकिस्तानी रुपये लाख के बीच बिकती हैखूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!

 

 

2- Alto

भारत में  ‘Maruti Suzuki Alto’ आपको 3.25 लाख रुपये से 4.94 लाख रुपये तक चुकाने पड़ते है. बही पाकिस्तान देश में यही कार ‘Suzuki Alto’ के नाम से बिकती है,और लोग इस कार के लिए 14.25 से लेकर 18.86 लाख रुपए तक चुकाते है।

 

3- Wagon R

भारत में ‘Maruti Suzuki Wagon R’  खरीदने के लिए लोगो को 5.39 लाख रुपये से होकर 7.10 लाख रुपये तक चुकाने पड़ते है, पर पाकिस्तान में यही ‘Suzuki Wagon R’ की क़ीमत 18.77  से शुरू होकर 21.5 तक चली जाती है.क्या आप फिल्म आरआरआर के खलनायक रे स्टीवेन्सन के बारे में जानते हैं? पूरी कहानी देखें

 

4- Celerio

भारत में  ‘Maruti Suzuki Celerio’ के नाम से बिकने वाली इस गाड़ी की कीमत  5.15 लाख रुपये से 6.94 के बीच की है.वही पाकिस्तान में यह कार ‘Suzuki Cultus’ के नाम से बहुत ही ज्यादा मशहूर है और वहा पर इस कार को खरीदने के लिए  16.55 लाख रुपये से लेकर 19.75 लाख पाकिस्तानी रुपये चुकाने पड़ते है.

 

5- Swift

भारत में ‘Maruti Suzuki स्विफ्ट को 5.90 से लेकर होकर 8.77 लाख रुपये तक बेची जाती है, जबकि पाकिस्तान में यही Suzuki Swift की कीमत 25 लाख रुपये से शुरू होकर 29 लाख तक चली गई है.

 

6- Honda City

भारत में Honda City की क़ीमत 11.63 लाख से 13.58 लाख रुपये के बीच तय है. जबकि पाकिस्तान में यही Honda City 24.5 लाख से लेकर होकर 28.6 लाख तक तय की गई है.

Back to top button