Advertisement
SPORTS

जानिए किस हाल में हैं हलचल फ़िल्म में परेश रावल की सीक्रेट पत्नी का रोल करने वाली अभिनेत्री

साल 2004 में आई प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हलचल’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, अमरीश पुरी और परेश रावल जैसे कलाकारों ने काम किया है।

क्या आपको परेश रावल की सीक्रेट पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री याद हैं। परेश रावल की सीक्रेट पत्नी गोपी का किरदार अभिनेत्री फराह ने निभाया था। आज हम आपको इन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं।

     फराह का पूरा नाम फराह नाज़ हाशमी है। फराह का जन्म जमाल अली हाशमी और रिज़वाना के घर एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार में हुआ था। फराह ने 1985 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘फासले’ से अपना डेब्यू किया था।

उन्हें बंगाली सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘अमार तुमि’ में प्रोसेनजीत चटर्जी के ऑपोज़िट काम करने का मौका मिला। फराह 80 के दशक के अंत में और 90 के दशक के शुरुआत में काफी लोकप्रिय थी। उन दिनों इस अभिनेत्री की फैन फॉलोविंग काफी मानी जाती थी।

फराह ने ‘नसीब अपना अपना’, ‘बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी’, ‘वो फिर आएगी’, ‘यतीम’, ‘भाई हो तो ऐसा हो’, ‘नकाब’ और ‘बेगुनाह’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
फराह ने 1996 में बिंदु दारा सिंह से शादी करने के बाद बॉलीवुड से पूरी तरह से संन्यास ले लिया था।

हालाँकि उन्होंने इस बीच कुछ टेलीविज़न धारावाहिकों में काम किया था। लेकिन उनकी शादी ज़्यादा चली नहीं और 2002 में उन्होंने तलाक ले लिया।इस शादी से उनका एक बेटा फ़तेह रंधावा है। इसके बाद उन्होंने 2003 में बॉलीवुड और टेलीविज़न के नामी कलाकार सुमीत सहगल से दुबारा शादी रचाई।

फराह के माता पिता का भी तलाक हो गया था। उनकी माँ एक स्कूल में शिक्षिका थी और नाना एक सेवानिवृत प्रोफेसर थे जो की एक स्कूल चलाया करते थे। आपको बता दे की फराह रिश्ते में शबाना आज़मी, तन्वी आज़मी और बाबा आज़मी की भतीजी लगती हैं और तब्बू की बड़ी बहन लगती हैं।

फराह आखिरी बार साल 2005 में बड़े परदे पर नज़र आयी थी। उन्होंने जॉन मैथ्यू की फिल्म ‘शिखर’ में कुसुम का किरदार निभाया था। फराह ने टेलीविज़न पर अमर प्रेम, अंदाज़, विलायती बहु और अर्धांगिनी जैसे सीरियल में काम किया है।

Back to top button