Advertisement
BOLLYWOODTRENDING

अब कुछ ऐसी दिखती है सलमान खान के साथ काम कर चुकीं रंभा, विदेश में कर रही ऐश

सलमान खान के साथ काम कर चुकी रंभा अभिनेत्री ने क़ई साल पहले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।और अब वह हमारे देश मे भी नही रहती है।इन दिनों वह कनाडा में रहती है।सोशल मीडिया के द्वारा उनके बारे में पता लगाया जा सकता है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नज़र आती है । 90 के दशक में रंभा बहुत ही पॉपुलर लीडिंग एक्ट्रेस हुआ करती थी।

रंभा ने अपने कैरियर में ढेर सारी फ़िल्म की है और वह भी अलग अलग भाषाओं में जैसेतेलुगु ,तमिल,मलयालम ,कन्नड़ ,और हिंदी।एक वक्त था कि जब रंभा बहुत ही फेमस ऐक्ट्रेस हुआ करती थी लगभग 10 से पंद्रह सालो तक रंभा ने फिल्मी दुनिया मे काम किया। रंभा घरवाली-बाहरवाली, क्रोध,बेटी नम्बर 1, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, जानी दुश्मन जैसे फिल्मों में नज़र आ चुकी है ।रंभा के किरदार को सबसे ज्यादा फेम जुड़वा मूवी मे मिली।जिसमे वह सलमान खान के अपोजिट नज़र आई थी।साउथ इंडस्ट्री के ये 10 अभिनेता लेते है सलमान–शाहरूख से ज्यादा फीस

सभी लोगो ने रंभा और सलमान की जोड़ी को बहुत पसंद किया था। कड़ी मेहनत और लगन से काम करने के बदौलत रंभा को बहुत सफलता हासिल हुईं । वह अब 45 साल कि हो चुकी हैं।आंध्र प्रदेश में उनका जन्म हुआ था।2010 में इंद्रकुमार पथमनाथन नामक एक बिजनेसमैन से उन्होंने शादी कर ली थी।इसके बाद बाद वह टोरोंटो में रहने लगे।रंभा की दो बेटियाँ और एक बेटा है।

रंभा इंटग्राम पर अक्सर अपने परिवारवालों के साथ फोटो शेयर करते रहती है। आपको बता दे कि वह अपनी इस ज़िन्दगी में बहुत खुश हैं और उसके अपने तीन बच्चे और पति के साथ खुशी खुशी रह रही है।RRR और बाहुबली से पहले इन फिल्मों को बनाकर भी साउथ इंडस्ट्री में धूम मचा चुके है एसएस राजमौली

अभी तक कोई भी ऐसी खबर नही आई है जिससे हम उनके वापसी का अंदाजा लगा सके हो सकता है वह कभी वापस फिल्मी दुनिया मे न आये। 2008 में एक ऐसी घटना हुई जिस वजह से रंभा काफी सुर्खियों में आई थी।

ऐसा कहा जा रहा था कि उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की है।यह खबर सुनते ही रंभा ने इसे सीधा सीधा नकारा था ,और कहा था कि ऐसा कुछ भी नही है व्रत की वजह से उन्हें चक्कर आ गया था और इसी वजह से उन्हें अस्पताल जाना पड़ा।

Back to top button