जानिए आज किस हाल में हैं “मोहब्बतें” फिल्म की मशहूर अभिनेत्री प्रीति झंगियानी
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक रह चुके यश चोपड़ा के बैनर तले साल 2002 में आईं फिल्म मोहब्बतें ने तो बॉक्स आफिस पर धमाल मचा दिया था।
इस फिल्म में प्रीति झंगियानी द्वारा अपने करियर की शुरुआत की गई थी। इस फिल्म में इनको एक बेहद ही खूबसूरत सफेद सूट और शिफॉन के दुपट्टे में देखा गया था।
प्रीती द्वारा एक बहुत ही सीधी साधी लड़की का किरदार निभाया गया था और लोगों द्वारा उनकी एक्टिंग बहुत ही ज्यादा पसंद की गई थी।
इस फिल्म के बाद उनकी खूबसूरती का जादू लोगो के बीच ऐसा चला कि उनके ऊपर एक के बाद एक कई सारी फिल्में ऑफर हो गई थी।
सिर्फ हिन्दी यानी बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही नहीं बल्कि इनको मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, पंजाबी, बंगाली और राजस्थानी फिल्मो में भी काम करने का बहुत ही ज्यादा मौका मिला था।
लेकिन प्रीति द्वारा मोहब्बते फिल्म में जितनी दमदार एक्टिंग की गई थी वैसी उनकी एक्टिंग का जलवा बाकि किसी भी फिल्म में देखने को नहीं मिल पाया था।
न चाहते हुए भी इनको धीरे धीरे फिल्मों से बाहर कर दिया गया था। पर आपमें से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि प्रीति को मोहब्बतें फिल्म से पहले राजश्री प्रोडक्शन के तले बनी एक म्यूजिक वीडियो में भी काम करने को मिला था।
मॉडलिंग से की अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत
प्रीति झंगियानी द्वारा मॉडलिंग से ही अपने करियर की शुरुआत की गई थी। मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें राजश्री प्रोडक्शन द्वारा म्यूजिक वीडिओ ‘छुई मुई सी तुम’ में भी काम करने का मौका मिला था, जो कि उस दौर का सबसे हिट वीडियो साबित हुआ था।
इसके बाद इनको कुछ टीवी विज्ञापनों ‘नीमा सैंडल सोप’ से बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी।
इसके बाद उन्हें साल 1999 में ‘मजहविल्ला’ नामक मलयालम फिल्म में पहली बार काम करने का मौका दिया गया था।
इसी साल प्रीती द्वारा तेलुगु फिल्म ‘थम्मूदू’ में भी अभिनय किया गया था। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि दो अलग अलग भाषाओं में अभिनय करने के बाद प्रीति को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म मोहब्बतें मिली थी।
प्रीति झंगियानी द्वारा जाने माने अभिनेता और मॉडल परवीन डबास को काफी लंबे समय तक डेट किया गया था। साल 2008 में दोनों द्वारा एक दूसरे से शादी करने का फैसला ले लिया गया था।
शादी के लगभग दो सालों बाद ही प्रीती द्वारा अपने बेटे जयवीर डबास को जन्म दे दिया गया था जबकि वह 2016 में ही अपने छोटे बेटे देव डबास की मां बनीं थी।
41 साल की उम्र पार हो जाने के बाद भी प्रीति बेहद ही यंग लगती है। आज भी सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव है और अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड करती रहती हैं।