Advertisement
BOLLYWOOD

जानिए आज किस हाल में हैं सौगंध फिल्म में अक्षय कुमार के साथ डेब्यू करने वाली शांतिप्रिया

शांतिप्रिया का नाम साउथ की बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में दर्ज है। साउथ ही नही बल्कि इन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

खुद को अभिनेत्री के रूप में स्थापित करने के बाद इन्होंने 1999 में जाने- माने अभिनेता सिद्धार्थ से शादी रचा ली।

ये बॉलीवुड की फिल्म बाजीगर और वंश जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए थे। लेकिन अभिनेत्री दुनिया बेहद जल्द उजड़ गई। इनके पति शादी के महज पांच साल के अंदर दुनिया को छोड़ कर चले गए।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है। ये करीब तीन दशकों से हिंदी सिनेमा में राज कर रहे। इनकी अधिकांश फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanthi Priya (@shanthipriya333)

अक्षय की फिल्मों में पारी का जिक्र करे तो उनकी पहली फिल्म सौगंध थी। फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी। अक्षय के साथ इस फिल्म में साउथ की अभिनेत्री शांतिप्रिया ने लीड रोल निभाया था।

आपको जानकारी के तौर पर बता दे कि शांतिप्रिया ने भी इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।अक्षय और शांतिप्रिया दोनो की ये पहली  फिल्म थी।


इस लिहाज से ये फिल्म दोनो स्टार्स के लिए बेहद खास थी। अक्षय कुमार का फिल्मी करियर इस फिल्म के बाद चमक उठा। इनके पास फिल्मों के तमाम ऑफर आने लगे।

शांतिप्रिया ने बहुत अधिक फिल्मे तो नही की लेकिन छोटे से फिल्मी करियर में काफी नाम और शोहरत कमा ली।

लेकिन बेहद जल्द ये फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई। उस दौर में शांतिप्रिया बेहद खूबसूरत थी। इनकी खूबसूरती के लाखो दीवाने थे।

इनके अभिनय का जादू बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों में भी बढ़ कर चढ़ कर बोलता था। लेकिन इनकी हाल की फोटो को देखकर लगता है कि इनके हुस्न में पहले की अपेक्षा हुस्न में कुछ कमी आई है।

40 साल की उम्र में इनके पति सिद्धार्थ इन्हे छोड़ कर हमेशा के लिए चले गए। अभिनेत्री ने जैसे तैसे खुद को अंधेरों से निकाला। अपने दो बच्चो की बखूबी रूप से परवरिश की।

शांतिप्रिया ने अपने बच्चो की परवरिश करने के लिए छोटे पर्दे पर छोटे मोटे किरदार निभाए।एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने फिल्मों में काम को लेकर अपना निजी अनुभव शेयर किया।

उनका कहना था कि डस्की कलर की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा था मौजूदा समय में अभिनेत्री तकरीबन 57 साल की हो गई हैं। पहले से इनके लुक में काफी बदलाव आ गया है।

Back to top button