Advertisement
SPORTS

जानिए आज किस हाल में हैं विवाह फिल्म में चाची का किरदार निभाने वाली हीरोइन

साल 2006 में आई फिल्म ‘विवाह’ अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता अरोरा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।

इस फिल्म की सिपंल स्टोरी लाइन सभी को बहुत पसंद आयी। इस फिल्म में लड़की देखने से लेकर शादी होने तक की यात्रा को बखूबी दिखाया गया है।

हीरो और हेरोइन के बीच की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब रास आयी। कुछ सेमी नेगेटिव किरदारों से इसकी नाटकीयता में चार चाँद ही लग गए थे।

आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक किरदार की जो की पूनम की चाची हैं जो पूनम की सुंदरता की वजह से उससे जलती है लेकिन बाद में पूनम से प्यार करने लगती हैं।

पूनम की चाची रमा का किरदार अभिनेत्री सीमा बिस्वास ने निभाया है। फिल्म में रमा के किरदार से सीमा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

उनका किरदार एक घरेलु महिला का है जो की साडी पहनती है। रमा की एक बेटी है जो की पूनम से सुन्दर नहीं है।

इसी कारण रमा पूनम को प्यार नहीं दे पाती है और उससे जलती है। घर में आग लगने पर जब पूनम छोटी की जान बचती है तो रमा का दिल पिघल जाता है।

सीमा बिस्वास ने इस किरदार को परदे पर बखूबी उतारा है। लेकिन सीमा बिस्वास रियल लाइफ में इसके बिलकुल उलट है।

दरअसल हाल ही में सीमा बिस्वास की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं की वे पूनम की चाची रमा हैं।

सीमा बिस्वास तो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन उनके फैंस अपने अकाउंट से उनकी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

जो तस्वीर वायरल हो रही है वो उनके फैन पेज पर ही पोस्ट की गयी थी। इस तस्वीर में सीमा को ब्लैक कलर की स्टाइलिश साडी और कट स्लीव ब्लाउज में देखा जा सकता है।

इसके साथ उन्होंने कर्ली बालों वाला लुक कैरी किया हुआ है। सीमा का यह लुक सीधी साधी रमा से बिलकुल अपोजिट है।

जिसे देखकर उनके फैंस आश्चर्यचकित रह गए हैं। लोगों को उनका यह लुक काफी पसंद आया है और वे कमेंट में उनकी खूब तारीफ कर रही हैं।

Back to top button