Advertisement
BOLLYWOOD

मैडम सर धारावाहिक में एक दो कौड़ी के चोर का किरदार निभाने वाले अजय रियल लाइफ में हैं करोड़ों के मालिक

सोनी सब चैनल पर आने वाले पुलिस कॉमेडी शो ‘मैडम सर’ में चोर का किरदार निभाने वाले अजय जाधव को तो आप जानते ही होंगे। यह अपनी मजाकिया अंदाज से नोगों को खूब गुदगुदाते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल मे अजय के पास कितनी संपत्ति है? आइये आपको बताते हैं:
अजय जाधव एक अभिनेता और प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं जो कि हिंदी और मराठी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।

अजय ने धारावाहिक के साथ साथ कई फिल्मों में भी काम किया है। इनमे 2006 में आई ‘टैक्सी न. 9211’ ,2014 में आई ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ और 2015 में आई ‘शमिताभ’ शामिल हैं।

इन्होंने के मराठी फिल्मों जैसे ‘पिपसी’ ,’चालू दिया तुमचा’ और ‘4 इडियट्स’ में भी काम किया है। ज्यादातर किरदार हास्यास्पद होये हैं। धारावाहिक की बात करें तो ‘मैडम सर’ से पहले ‘भाखरवड़ी’ और ‘आपरेशन एमबीबीएस’ में भी अजय नज़र आ चुके हैं।

इसके अतिरिक्त अमेज़न प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में भी पुलिस वाले कि भूमिका निभाई थी। अजय जाधव के पास असल जिंदगी में 7 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।

जी हां सही पढ़ा आपने ! भारतीय मुद्रा में नापें तो करीब-करीब 54 करोड़ रुपये। अजय भले ही चोर की भूमिका के लिए प्रसिद्ध हो लेकिन उन्हें रियल लाइफ में कभी चोरी की जरूरत नही पड़ेगी ये तो तय है।

अजय जाधव की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है जिसके कारण उन्हें कॉमिक रोल्स में कास्ट किया जाता है। इन किरदारों के लिये अजय अच्छी खासी फीस के लेते हैं। इसके अलावा मराठी फिल्मों से भी अजय की अच्छी कमाई होती है।

Back to top button