जानिए कैसे साल 2007 में आई इस फिल्म ने 2016 में होने वाली नोटबंदी की कर दी थी भविष्यवाणी
साउथ इंडिया फ़िल्म इंडस्ट्री में भी बॉलीवुड की तरह ही कई मुद्दों पर फिल्में बनती है। इनमे तरह तरह के सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक मुद्दों को उठाया जाता है। ऐसी ही एक फ़िल्म साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की है ‘शिवाजी:द बॉस’। इस फ़िल्म में उन्होंने काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे को उजागर किया है।
साल 2007 में रिलीज हुई ‘शिवाजी:द बॉस’ में रजनीकांत ने शिवाजी नामक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का करतार निभाया है जो कि अमेरिका में काम करने के बाद अपने देश लौटना है। अमेरिका में शिवाजी ने करीब 200 करोड़ रुपये कमाए हैं जिन्हें अब वह भारत की भलाई के लिए खर्च करना चाहता है।
शिवाजी भारत मे गरीबोंको मुफ्त इलाज और मुफ्त शिक्षा देना चाहता है। लेकिन यहां के भ्रष्टाचारी बिजनेसमैन और नेता आदिशेषण उसके रास्ते मे खड़ा होता है क्योंकि शिवाजी की मुफ्त सेवाओं की वजह से आदिशेषण का नुकसान हो रहा होता है।
जब शिवाजी सीधे रास्ते से अपनी लड़ाई नही जीत पाता तब वह टेढ़ा रास्ता अपनाता है और देश मे जमा काले धन को निकाल कर उसे विदेश के रास्ते से कानूनी रूप से वैध बनाता है। फिर इसी पैसे से शिवाजी फाउंडेशन नाम की संस्था की शुरुआत करता है। बाद में शिवाजी आदिशेषण को भी हरा देता है और उसकी मौत हो जाती है।
इसी फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में एक न्यूज पेपर की कटिंग दिखाई जाती है जिसमे यह लिखा होता है कि ₹500 और ₹1000 के नोट को बंद करके ₹100 के नोट में बदल दिया जाएगा।
दरअसल इस बात पर लोगों का ध्यान तब गया जब एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके कहा कि कहीं प्रधानमंत्री मोदी जी को नोटबंदी का आईडिया शिवाजी के एन्ड सीन से तो नही मिला। इस ट्वीट के बाद लोगों ने इस मूवी के सीन को ध्यान से देखा और हैरान रह गए। इस बात में सच्चाई है या नही ये तो कोई नही कह सकता।