जानिए किस हाल में फिल्म “भूतनाथ” में सबको पेट पकड़ कर हंसने से मजबूर करने वाले बंकू
साल 2008 में आई फिल्म भूतनाथ तो आपको जरूर ही याद होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ शाहरुख खान और जूही चावला को देखा गया था।
पर इन बड़े किरदारों के अलावा एक छोटा बच्चा भी फिल्म में देखा गया था जिसने फिल्म में बंकू का किरदार निभाया था और इस बाल कलाकार का असली नाम अमन सिद्दीकी है।
भूतनाथ में बंकू के किरदार को निभाने के बाद अमन को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी और उन्होंने अपनी मासूमियत सभी फैंस का दिल जीत लिया था।
इस फिल्म की कहानी को बच्चों से लेकर बड़ों तक काफी ज्यादा पसंद किया गया था और आज भी लोग इस फिल्म को देखना काफी ज्यादा पसंद करते है।
इस फिल्म में बंकू का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमन सिद्दीकी का लुक पूरी तरह बदल चुका है और वह रियल लाइफ में पूरी तरह हैंडसिम हो गए है।
वैसे इस फिल्म को लोकप्रियता मुख्य तौर से भूतनाथ के किरदार की वजह से ही मिली थी जो कि अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा निभाया गया था और अमिताभ बच्चन और बंकू के बीच की दोस्ती को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था।
Also Read : जब जॉनी की पत्नी एम्बर ने अपने पति पर उनके प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने का लगा दिया आरोप
फिल्म भूतनाथ में अभिनय करने के बाद से अमन सिद्दीकी को और किसी भी फिल्म में चाइल्ड एक्टर के रूप में नहीं देखा गया था और वह फिल्म इंडस्ट्री से पूरी ही तरह गायब हो गए थे।
पर अब अमन सिद्दीकी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उन्होंने खुद बताया है कि वो अब एक्टिंग छोड़ चुके हैं और इन दिनों अपना सिंगिंग करियर में हाथ आजमा रहे हैं।
आप अमन की इन तस्वीरों को देखकर एक झलक में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते कि यह वही बंकू है जिसने फिल्म भूतनाथ में सबका ही दिल जीत लिया था।
अमन सिद्दीकी एक बहुत ही ज्यादा अच्छे एक्टर है यह तो उन्होंने 14 साल पहले आई अपनी फिल्म भूतनाथ से सबको साबित कर दिया था पर अब वह सिंगिंग क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहते है।