खूबसूरती के मामले में बबीता जी को भी मात देती है ‘जेठालाल’ की असली पत्नी
टीवी पर बहुत सारे कॉमेडी शो आते हैं उनमें से ही एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है जोकि जेठालाल और दया जैसे किरदारों के लिए काफी लोकप्रिय है। इस शो की पॉपुलेरिटी इतनी जबरदस्त है कि हमेशा टीआरपी की रेस में आगे रहती है। इस शो में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी को लोग बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि शो की कहानी कहीं ना कहीं जेठालाल और उसके परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है।
शो में जेठालाल की पत्नी दया बेन है, जिनसे तो सभी वाकिफ है, लेकिन बहुत कम लोगों को उनकी ‘ रियल वाइफ’ के बारे में मालूम होगा। आपको बता दें दिलीप जोशी की रियल लाइफ वाइफ का नाम जयमाला जोशी है।हॉटनेस के मामले में ऐश्वर्या को टक्कर देती है तारक मेहता वाले बाघा की बीवी
उनकी शादी को 20 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। वह खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है, लेकिन वह टीवी की चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रहती है। अक्सर वे अपने पति के साथ कई सारे अवॉर्ड फंक्शन और पार्टी में नजर आती है, इस दौरान दोनों की शानदार कैमिस्ट्री देखने लायक होती है।
दिलीप जोशी के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी उनकी वाइफ और उनके परिवार की तस्वीरों को देखा जा सकता है। पर्दे की दुनिया पर राज करने वाले दिलीप जोशी के घर पर जयमाला का ही राज चलता है। जयमाला एक हाउसवाइफ है और वह अपने घर को बेहद खूबी के साथ संभालती है।
जयमाला और दिलीप जोशी दो बच्चों के माता-पिता है। बेटी का नाम नियति और बेटे का नाम ऋत्विक है। हाल ही में नियती जोशी की शादी ‘ताज होटल’ में भव्य तरीके से हुई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर दिलीप जोशी सिर्फ पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक है। आइडियल डेट के सवाल पर दिलीप जोशी ने कहा कि वह अपनी वाइफ के साथ थेम्स नदी पर इटालियन खाना चाहेंगे।
दिलीप जोशी एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनका जन्म 1968 पोरबंदर गुजरात में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 मैं मैंने प्यार किया फिल्म से की थी। उसके बाद वह कई हिट फिल्मों और सीरियल में सपोर्टिंग रोल करते नजर आए हैं।खूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!
उन्होंने कई सारी फिल्में गुजराती ड्रामा और टेलीविजन शो भी किया है। वे सबसे ज्यादा चर्चित तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार जेठालाल के लिए हुए हैं इसके लिए उन्हें कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले हैं।