Advertisement
TRENDING

खूबसूरती के मामले में किसी राजमहल से कम नहीं है KGF के रॉकी का आलीशान घर

केजीएफ फ़िल्म के हीरो रॉकी भाई का नाम आप सभी ने तो सुना ही होगा। अभिनेता यश जिन्हें सभी रॉकी भाई के नाम से पुकारते हैं वह कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे है। उनके लुक्स और उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हैं। केजीएफ फ़िल्म करने के बाद यश ने बहुत प्रशंसा बटोरी है। KGF फ़िल्म को करने के बाद यश ने लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया।

आपको बता दे कि अभिनेता आये दिन सुर्खियों में बने रहते हैं और उनके फैंस उनपर बेशुमार प्यार लुटाते रहते है। आज इस आर्टिकल में हम अभिनेता यश की निजी जिंदगी से जुड़ी चीज़े आपको बताने जा रहे हैं। यश आखिर रहते कहाँ है और कैसा है उनका घर यह हम आपको बताने जा रहे हैं।खूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!

अभिनेता का घर किसी आलीशान महल से कम नही है।अभिनेता ने बीते साल ही बैंगलोर में एक नया घर खरीदा है।जिस खूबसूरत अपार्टमेंट को यश ने खरीदा है वह बहुत ही ज्यादा कीमती अपार्टमेंट है।

अभिनेता का अपार्टमेंट बहुत ही स्टैण्डर्ड लुक देता है। अभिनेता के घर मे एक बहुत ही खुबशुरत बालकॉनी है।अभिनेता के घर की फर्श रॉयल लुक देती है साथ ही घर के दीवारों और दरवाजो का थीम डार्क रखा गया है जिससे घर और भी ज्यादा खूबसूरत दिखे। अभिनेता का घर एक दम मॉडर्न घर दिखता है साथ ही वह थोड़ा ट्रेडिशनल लुक भी देता हैऐश्वर्या राय की ये सारी हॉट फोटो देख आप भी हो जाएंगे उनकी खूबसूरती के दीवाने

क़ई सूत्रों के अनुसार इस घर की कीमत लगभग 6 करोड़ तक की है।अभिनेता के घर मे क़ई दरवाजे और खिड़कियां है जिससे घर मे शुद्ध हवा आती रहे।.यश की एक बेटी भी जो की बहूत ही ज्यादा प्यारी है।

 

यश और उनकी बेटी की ,साथ मे मस्ती करते हुए क़ई वीडियोस वायरल हुई है। बता दे कि केजीएफ के बाद अब अभिनेता केजीएफ 2 में भी नज़र आने वाले हैं।यश के फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।हमे उम्मीद है जिस तरह केजीएफ़ को जनता का प्यार मिला उसी तरह केजीएफ 2 को भी जनता का प्यार जरूर मिलेगा।

Back to top button