राम नवमी में अवसर पर आदिपुरुष के डायरेक्टर ने जारी किया प्रभास का राम लुक
आज पूरे देशभर में आज राम नवमी का त्योहार एक दम जमकर से पुरे उत्सव के साथ मनाया जा रहा है,खैर भगवान राम के इस जन्म उत्सव के दिन को साउथ के एक्टर और अभिनेता प्रभास द्वारा और भी खास बना दिया गया है, दरअसल अभी ओम राउत ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास का राम लुक शेयर किया है जिसने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ में अभिनेता प्रभास को भगवान राम के किरदार में देखा जाने वाला हैं. डायरेक्टर द्वारा प्रभास के राम अवतार का लुक इंटरनेट पर शेयर किया गया है, जिसको देखने के बाद फैंस बिल्कुल भी फूले नहीं समा पा रहे हैं.अल्लू अर्जुन की इन फिल्मो के हिंदी डब्ड वर्जन के यूट्यूब पर है मिलियन व्यू
फिल्म ‘आदिपुरुष’ ( Adipurush) में प्रभास (Prabhas) के ‘राम’ किरदार को लेकर काफी समय से इंटरनेट प्रैंक तस्वीरे शेयर की जा रही थी लेकिन इन सभी फोटोस में राम के लुक को एकदम अलग दिखाया गया है और ओम राऊत ने सच में फिल्म आदि पुरुष में भगवान राम के लुक को निखारने के लिए काफी ज्यादा अच्छा काम किया है प्रभास का यह लुक देखकर हर कोई उनके अभिनय की काफी ज्यादा तारीफ कर रहा है।
ऐसे होगेराम अवतारी ‘आदिपुरुष’
डायरेक्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सुबह एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने भगवान राम के बारे में कैप्शन देते हुए इस वीडियो को शेयर किया है वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म की जानकारी पाने के लिए फैंस काफी समय से बेताब थे और इस वीडियो के रिलीज होने के बाद से पूरा इंटरनेट हिल चुका है वैसे तो प्रभास की फैन फॉलोइंग तो काफी ज्यादा है लेकिन उनको भगवान राम के किरदार में देखकर फैंस पूरी तरह पागल हो चुके है।
ओम राउत ने यह लिखा था ट्वीट करके
इस वीडियो को शेयर करने के बाद ओम राउत ने ट्वीट करके लिखा था, ‘उफनता हुआ वीरता का सागर, छलकती हुई वात्सल्य की गागर. जन्म हुआ था प्रभु श्री राम का, झूमे नाचे सारा जन घर नगर’.जानिये कौन है भारत का सबसे अमीर आदमी, मुकेश अंबानी हुए लिस्ट से बाहर
फिल्म को लेकर अब फैंस के बीच बढ़ चुका है काफी एक्साइटमेंट
प्रभास के इस वीडियो को फैंस द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं.इसके साथ ही वे इस पोस्ट पर कमेंट करके अपनी खूब सारी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
उफनता वीरता का सागर,
छलकती वात्सल्य की गागर।
जन्म हुआ प्रभु श्रीराम का,
झूमें नाचे हर जन घर नगर।।Celebrating the victory of good over evil✨#ramnavmi #adipurush pic.twitter.com/Xbl1kOgZ7z
— Om Raut (@omraut) April 10, 2022
12 जनवरी 2023 को रिलीज हो जायेगी फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘आदिपुरुष’ को अगले साल 12 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा . इस फिल्म में प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सेनन मुख्य भूमिका में काम करते हुए दिखाई देने वाले हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को पहले आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ रिलीज किया जाना था, लेकिन फिर इस फिल्म की रिलीज डेट को प्रोडक्शन हाउस द्वारा आगे बढ़ा दिया गया था.