Advertisement
BOLLYWOODSPORTS

इस अभिनेत्री के साथ डेब्यू करके चमक गई थी सुनील शेट्टी और शाहरुख की किस्मत, देते हैं धन्यवाद

सुनील शेट्टी बॉलीवुड की वो जानी मानी हस्ती है जिन्होंने फिल्मी जगत में 100 से ज्यादा फिल्मों मे शानदार अभिनय करके लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई है.

सुनील शेट्टी ने 1992 में 31 साल की उम्र में अभिनेत्री दिव्या भारती के साथ डेब्यू किया था..अपनी पहली फिल्म में वो एक एक्शन रोल में नजर आए थे और ज्यादातर उन्होनें अपनी फिल्मे एक्शन और कॉमेडी में ही की है.

धड़कन फिल्म के लिए सुनील जी को फिल्ममेयर अवार्ड से भी पुरस्कृत किया जा चुका है.

दिव्या भारती ने अपना डेब्यू हिट फिल्म विश्वात्मा से किया था. इसके बाद से वह सबके दिलो में छा गई उन्होंने अपनी अदाकारी खूबसूरती और मासूमियत से फैंस के दिल में एक अपनी अलग पहचान बनाई.

इन्होंने ‘क्या कसूर’ , ‘शोला शबनम’, ‘दीवाना’, ‘बलवान’ समेत कईं फिल्मों मे अभिनय किया.इन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी.

वर्ष 1993 मुंबई मे अपने घर की बालकनी से गिरने के बाद इनकी मृत्यु हो गई थी, इन्होंने अपनी आखिरी सांसे कपूर हॉस्पिटल में ली थी.

फिल्म जगत को इससे बहुत बड़ा आघात हुआ था. सभी बड़े बड़े कलाकारों ने दिव्या जी को भावपूर्ण तरीके से श्रंधाजली अर्पण की थी.

सूत्रों के अनुसार भारती जी शादी से पहले कलमा कबूल किया था, उन्होंने साजिद खान से शादी रचाने के लिए ये किया

शोला शबनम के सेट में गोविंदा ने दिव्या को साजिद से मिलवाया था वही से दोनो प्यार का परवान चढ़ने लग गया था.

इनके साथ सुनील के अलावा एक और बड़े सुपरस्टार ने इस अभिनेत्री के साथ डेब्यू किया था. फिल्म दीवाना से शाहरुख खान ने अपना डेब्यू किया था और आज शाहरुख खान किस मुकाम पर है किसी को बताने की जरूरत नही है.

दिव्या सुनील और शाहरुख के लिए लेडी लक साबित हुईं दोनो अभिनेताओं ने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नही देखा, उनके शानदार अभिनय को हमेशा याद किया जाता है.

Back to top button