Advertisement
TV NEWS

तारक मेहता शो को मिले गए नए तारक मेहता, बड़ गई उल्टा चश्मा शो की रौनक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल को 14 वर्ष पूरे हो चुके है। अब तक निर्माता असित कुमार मोदी ने इस सीरियल से बहुत नाम कमाया है।

इस टीवी सीरियल ने टेलिविजन में जो धूम मचाई है,शायद ही कोई सीरियल ऐसा कर पाए। निरंतरता शब्द का सही पाठ यही शो सिखाता है।

दर्शको द्वारा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो यही है बीते 14 सालो में यह सीरियल हम हंसी का डीजे दे रहा है। बच्चे, बड़े, बुजुर्ग हर उम्र के लोग इस शो के दीवाने है।

लेकिन कुछ समय से यह शो काफी ज्यादा सुर्खियो में बना हुआ है। इस बार शो अपनी लोकप्रियता की वजह से सुर्खियों में नही हैं बल्कि तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोड़ा के शो छोड़ने की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है।

शो के मेकर्स उनकी वापसी का इंतजार करते रहे लेकिन शैलेश जी शो में वापस नही आए और अब उनकी जगह किसी और को लाने की तैयारी चल रही है।

सूत्रो के मुताबिक़ जयनीरज राजपुरोहित को तारक मेहता के किरदार के लिए सोचा जा रहा है, इससे पहले भाई राजपुरोहित जी ने काफी सीरियल में काम किया हुआ है।

जिसमे से ‘बालिका वधु, लागी तुमसे लगन, मिले हम और तुम’ काफी सुर्खियों में रहे चुके है। इतना ही नही यह अपना हाथ बॉलीवुड की मूवीज में भी अजमा चुके है, जिसमे वह ओह माई गॉड और आउटसोर्स ऑफ सलाम वेंकी जैसी फ़िल्मों में देखे जा चुके है।

रिपोर्टर्स की माने तो शैलेश इस शो की वजह से नए प्रॉजेक्ट्स में काम नही कर पा रहे थे और सूत्रो से ये भी पता चला है की जेठालाला यानी अभिनेता दिलीप जोशी से कुछ समय से अनबन चल रही थी। इन्ही सब कारणों की वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया ।

आपको बता दे की शैलेश जी ऐसे पहले कलाकार नही है। जिन्होंने इस शो को छोड़ा है, इससे पहले भी दयाबेन (दिशा वाकानी), पूराने टप्पू (भव्य गांधी), सोढ़ी (गुरुचरण सिंह) अंजली (नेहा मेहता) , हाथी भाई जैसे पूराने कलाकारों ने किसी ना किसी वजह से पहले ही शो छोड़ कर जा चुके है।

Back to top button