Advertisement
BOLLYWOOD

अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ से पहले बदले जा चुके हैं इन फिल्मों के नाम, कार्तिक की एक मूवी भी है शामिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में क़ई ऐसी फिल्में आयी है जिनके नाम की वजह से बहुत विवाद हो चुका है और इसी कारण फिल्मों के रिलीज से पहले ही उनके नाम बदलने पड़ते हैं।

अक्षय कुमार की मूवी पृथ्वीराज नाम बदलने की वजह से भी सुर्खियों में है।आईये आज हम आपको ऐसे ही पाँच फिल्मों के नाम बताते है जिनके पास नाम फ़िल्म रिलीज से पहले बदले जा चुके हैं।

पृथ्वीराज

अक्षय कुमार की फ़िल्म पृथ्वीराज का नाम हाल ही मे बदला जा चुका है। आपको बता दे कि इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद भी मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।अब इस फ़िल्म का नाम पृथ्वीराज से बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया है। यह निर्णय व्हाई आर एफ(YRF) ने लिया है करनी सेना के भारी विरोध के बाद।

सत्यनारायण की कथा

सत्यनारायण की कथा मूवी में एक्टर कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे।लेकिन आपको बता दे कि इस मूवी के आने से पहले इसका नाम बदला जाएगा ऐसा कहा गया है।कहना है कि इससे लोगो की धार्मिक आस्था को जरा भी ठेस नही पहुँचेगी।आपको बता दे कि नए नाम को अब तक रिवील नही किया गया है।

मद्रास कैफ़े

फ़िल्म मद्रास कैफ़े में एक्टर जॉन अब्राहम और नरगिस फाखरी मुख्य किरदार में नज़र आये थे।आपको बता दे कि इस फिल्म का नाम भी बदला गया था पहले इस फ़िल्म का नाम जाफना था इसे बदलकर मद्रास कैफ़े किया गया था।क्योंकि जाफना श्रीलंका के एक शहर का नाम है।

पद्मावत

ब्लॉकबस्टर मूवी पद्मावत 2018 में रिलीज हुई थी और रिलीज से पहले ही इस मूवी को विवादों का सामना करना पड़ा था।आपको बता दे कि इस फ़िल्म का नाम पद्मावती था विवादों की वजह से इसे बदलकर पद्मावत कर दिया गया था।

आर राजकुमार

इस फ़िल्म में शाहिद कपुर और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी दर्शको को देखने को मिली थी।आपको बता दे कि इस फ़िल्म का नाम रैम्बो राजकुमार था।मगर कॉपीराइट इशू की वजह से इस नाम को हटा दिया गया और नया नाम आर राजकुमार रखा गया।

Back to top button