Advertisement
TV CELEBRITY

कपिल शर्मा शो के स्टार्स खुद के एक एपिसोड की फीस से रोज इस तरह की गाड़ियां खरीद सकते है

 

द कपिल शर्मा टीवी शो के हर सीजन में जबरदस्त टीआरपी का इजाफा देखा जाता है। वही शो में कॉमेडी कलाकारों की टाइमिंग भी इतनी जबरदस्त होती है कि लोग कपिल के एक शो को भी मिस करना नहीं भूलते।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कलाकार इस शो को लोकप्रिय बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं।

वही कपिल शो से जुड़ी हर चीज जानने के लिए दर्शक काफी बेताब रहते हैं। लोगों को ये जानने में भी दिलचस्पी रहती है कि कपिल और उनके साथी कलाकारों की फीस कितनी है ?

अर्चना पूरन सिंह :-

कपिल शर्मा के बाद अगर किसी को अच्छी खासी फीस इस शो के लिए मिलती है तो वो अर्चना पूरन सिंह है।

मिली जानकारी के मुताबिक अर्चना को हर एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपए दिए जाते हैं।

जिससे वह रोज एक टोयोटा क्रूइजर खरीद सकते हैं।

चंदन प्रभाकर :-

कपिल शर्मा के करीबी दोस्त चंदन प्रभाकर इनके शो में चंदू चाय वाले का रोल निभाते नजर आते हैं।

इनकी कॉमिक एंट्री दर्शकों को बेहद पसंद आती है। वही ये एक एपिसोड की फीस लगभग 7 लाख रुपए के आसपास है।

इस फीस में वह रोज किआ सोनेट आराम से खरीद सकते है।

सुमोना चक्रवर्ती :-

छोटे पर्दे पर कपिल की पत्नी का रोल निभाने वाली ऑनस्क्रीन बीबी सुमोना चक्रवर्ती इस एपिसोड के लिए 7 से 8 लाख वसूलती हैं।

कपिल और सुमोना की ऑनस्क्रीन नोकझोंक दर्शकों को खासा पसंद आती है। इस फीस से वह एक रोज वितारा ब्रीजा खरीद सकती हैं।

कीकू शारदा :-

छोटे पर्दे की कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में किकू शारदा गुड़िया का किरदार निभाते नजर आते हैं।

इनका डांस और जोक्स लोगों को हंसा हंसा कर पागल कर देता है। ये इस शो से लगभग 5 से 6 लाख की कमाई करते हैं

कीकू शारदा इस कमाई से रोज वह एक टाटा टिगोर खरीद सकते हैं।

कपिल शर्मा :-

कपिल शर्मा के शो होस्ट करने वाले कपिल शर्मा ने शो की पूरी बागडोर संभाल रखी है। इस लिहाज से इनकी फीस तो अन्य आर्टिस्ट के मुकाबले सबसे अधिक बनती है।

कपिल शर्मा के सीजन 2 के दौरान इनकी फीस 30 से 35 लाख रुपए थी। वही अब सुनने में आ रहा है कि वो इस शो के चौथे सीजन में अपने एक एपिसोड के लिए लगभग 50 लाख रुपए वसूलेंगे।

50 लाख में इन दिनों एक अच्छी बीएमडब्ल्यू आ ही जाती है जिसे कपिल आराम से खरीद सकते हैं।

Back to top button