इन 10 फिल्मों के नाम दर्ज है बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम दिनो में 200 करोड़ कलेक्शन करने का रिकॉर्ड
भारत में फिल्मों का बहुत क्रेज है। अब तो बॉलीवुड के साथ साथ सॉउथ के सिनेमा का भी प्रभाव बढ़ने लगा है। ऐसे में इन फिल्मों की कमाई भी छप्पर फाड़ के होती है। इनमे से भी कुछ फ़िल्में ऐसी हैं जिन्होंने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आइये जानते हैं ऐसी 10 भारतीय फिल्मों के बारे में जिन्होंने सबसे काम दिनों में 200 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार किया है।
बाहुबली 2
2017 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के इस सीक्वेल ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन 217 करोड़ रूपए की कमाई कर ली थी। इस फिल्म के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली हैं। पहली फिल्म में छोड़े गए सस्पेंस के कारण इस फिल्म का लोगों ने बेसब्री से इंतज़ार किया था।
दंगल
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान भले ही साल में 1 फिल्म दे रहे हो लेकिन वो फिल्म भी ताबड़तोड़ कमाई करने वाली होती है। दंगल भी ऐसी ही एक फिल्म है। पहलवान गीता फोगट और बबिता फोगट के जीवन से प्रेरित इस फिल्म ने मात्रा 3 दिन में 200 करोड़ की कमाई कर ली थी।
धूम 3
धूम फ्रेंचाइस की तीसरी कड़ी में आमिर खान ने विलन की भूमिका निभाई है। इसमें आमिर के डबल रोल और वीऍफ़एक्स को काफी सराहना मिली थी। 2013 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने 3 दिन में 203 करोड़ की कमाई कर ली थी।
टाइगर ज़िंदा है
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म टाइगर के सिक़्वल टाइगर ज़िंदा है भी ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म ने 4 दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
सुल्तान
इस लिस्ट में अगला नाम भी सल्लू भाई की सुपरहिट फिल्म सुल्तान का है। इस फिल्म में सुलतान ने एक पहलवान की भूमिका निभाई है। सुलतान ने भी 4 दिनों में 200 करोड़ रूपए का कलेक्शन कर लिया था।
प्रेम रतन धन पायो
सलमान की ही एक और फिल्म प्रेम रतन धन पायो को क्रिटिक्स की ओर से ज़्यादा अच्छे रिव्यु तो नहीं मिले लेकिन यह फिल्म कमाई के मामले में पीछे नहीं रही है।इस फिल्म ने भी 6 दिन में 200 करोड़ रूपए कमा लिए थे।
पुष्पा
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की चन्दन तस्करी के ऊपर बानी फिल्म पुष्पा ने दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में धूम मचाई। इस फिल्म में पुष्पा का अंदाज़ सबको खूब पसंद आया। पुष्पा ने पांचवे दिन ही 200 करोड़ का रिकॉर्ड हांसिल कर लिया था।
किक
एक और सलमान भाई की फिल्म इस लिस्ट में शामिल है। बॉलीवुड में सलमान खान का जलवा कायम है। यह फिल्म साउथ की एक फिल्म की रीमेक है और इसने 1 हफ्ते में 200 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया था।
संजू
संजय दत्त क जीवन पर आधारित यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हैं। रणबीर ने इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने भी 1 हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।