Advertisement
BOLLYWOOD

इन 3 अभिनेत्रियों ने प्रेगनेंट होने के बाद भी पैसा कमाने के लिए चालू रखी थी फिल्मों की शूटिंग

वैसे तो मां बनना एक महिला के लिए असीम प्रसन्नता की बात होती है लेकिन अगर यही बात वर्किंग वुमेन के लिए हो तो प्रेगनेंसी से उनके करियर के लिए भी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।

प्रेगनेंसी के दौरान एवं जन्म के बाद भी बच्चे की देखभाल के लिए मा को अपने करियर से ब्रेक लेना पड़ता है। जिससे उनके करियर पर कभी कभी अंकुश भी लग जाता है।

हालांकि इस बदलते दौर में जहां महिलाएं पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं , कुछ महिलाएं गर्भावस्था के दौरान भी काम करती हैं। इन्ही में शामिल हैं कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी। आइये इनके बारे में जानते हैं:

काजोल

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक काजोल ने स्वयं ही कहा है कि उन्हें अपना करियर बहुत प्यार है। ऐसे में वो परिवार और काम के बीच संतुलन बनाकर चलती हैं। जब काजोल ‘वी आर फैमिली’ नामक फ़िल्म की शूटिंग कर रही थी तब वे प्रेग्नेंट थी। उन्होंने न सिर्फ शूटिंग पूरी की बल्कि इस फ़िल्म के प्रोमोशन में भी भाग लिया।

जूही चावला

जूही चावला ने भी प्रेगनेंसी के दौरान शूटिंग की है। उन्होंने यह काम एक बार नही बल्कि दो दो बार कर दिखाया। जब वे पहली बार गर्भवती थी तब वे ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ की शूटिंग कर रही थी। और जब वे दूसरी बार प्रेग्नेंट थी तब वे ‘झंकार बीट्स’ की शूटिंग कर रही थी। उन्होंने दोनों ही बार शूटिंग को नही रोका और पिक्चर खत्म की।

जया बच्चन

बॉलीवुड के महानायक की पत्नी और अपने समय की महान अभिनेत्री भी प्रेगनेंसी के दौरान फ़िल्म की शूटिंग कर चुकी हैं। ये फ़िल्म और कोई नही बल्कि कालजयी फ़िल्म ‘शोले’ थी। इस फ़िल्म को ध्यान से देखने पर शक़्याद आप देख भी पाएं की जय बच्चन ने साड़ी से अपने पेट को छुपकर रखा है। जया बच्चन ‘शोले’की शूटिंग के दौरान 3 महीने की गर्भवती थी।

स्त्रियां अपने करियर को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। साथ ही साथ मे वे अपना मातृत्व धर्म भी बखूबी निभाती है। सलाम है भारत की इन नारियों को।

Back to top button