बॉलीवुड इंडस्ट्री की इन 5 फिल्मों को पाकिस्तान में कर दिया गया था बैन
कौशल और संस्कृति पूरे संसार के समाज को एक दूसरे से जुड़े रहने में हमेशा से मददगार साबित हुई है. इस कड़ी मे विशेष रूप सिनेमा ने अहम भूमिका निभाई है.
भारत और पाकिस्तान का इतिहास काला हो सकता है, लेकिन जब दर्शक सोशल मीडिया पर जुड़ते है तो शाहरुख़ खान, सलमान खान की बाते बड़े प्यार से एक दूसरे से साझा की जाती है.
लेकिन कुछ बालीवुड की ऐसी भी फिल्मे है जिन्हे पाकिस्तान में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है, बैन करने की वजह सरकार ये बताती है की इन फिल्मों से देश का माहौल खराब होंगा।
1.पैडमैन
पैडमैन फ़िल्म के पीछे एक बहुत बड़ा संदेश छिपा हुआ था. इस फ़िल्म के अभिनेता अक्षय कुमार ने ,अरुणाचल के मुरुगनाथम, जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता और सस्ते सैनेट्री पैड के अविष्कारक हैं , की कहानी पर बनी फ़िल्म मे शानदार अभिनय किया था.
लेकिन पाकिस्तान की सरकार को लगा कि यह फ़िल्म धर्म और विषय संस्कृति के खिलाफ है और पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के सदस्य अहमद खा ने यह तक कह दिया की यह फ़िल्म हम अपने कला और संस्कृति मे नही दिखा सकते
2. रांझणा
रजनीकांत के दामाद धनुष और अनिल कपूर की बेटी ने इस फ़िल्म मे अभिनय करके धमाल मचा दिया था. यह फ़िल्म प्रेम कहानी पर निर्धारित थी.
लेकिन इन सबके बाद भी पाकिस्तान में यह इसलिए बैन हो गई क्योंकि सोनम कपूर के रोल को एक मुस्लिम लड़की के रूप में दर्शाया गया था और धनुष एक हिंदू लड़के थे.
3. बेबी
अक्षय कुमार की फिल्म बेबी जो कि एक भारतीय जासूस पर निर्धारित थी, इस फ़िल्म में अक्षय कुमार एक पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ने के मिशन में घूमते हए दिखाई देते हैं.
पाकिस्तान में यह फ़िल्म इसलिए बैन हुई क्योंकि मुसलमानों की नकारात्मक छवि को दर्शाता है और इस फ़िल्म के नेगेटिव रोल मे मुस्लिम नाम भी है.
4. भाग मिल्खा भाग
भाग मिल्खा भाग फ़िल्म ‘मिल्खा सिंह ’ के ऊपर बनी थी, मिल्खा सिंह का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया था.
इंडस्ट्री मे फ़िल्म ने खूब धूम मचाई थी, पाकिस्तान में बैन होने का कारण यह बताया गया था कि फिल्म में फरहान ने कुछ देश विरोधी कृत्य किया हुआ है.
5.फैंटम
इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन इसलिए कर दिया गया क्योंकि जमात उद और हाफिज सईद जो कि मुंबई हमले के प्रमुख मास्टरमाइंड थे.
इनको ऋणात्मक रूप में दर्शाया गया था, फिल्म मे मुख्य अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री कैटरीना कैफ थी जोकि दोनो अनुभवी कलाकार है.