Advertisement
SPORTS

इन 5 प्लेयर्स को अपने खराब बिहेवियर की वजह से कर दिया गया था मैच से बाहर, आप भी देखें पूरी लिस्ट

IPL के दर्शको की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हर दर्शक की अपनी एक पसंदीदा टीम होती है जिन्हें वह सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा कुछ क्रिकेट फैंस कुछ विशेष प्लेयर्स को पसंद करते हैं, मगर आपको बता दे कि इन्ही प्लेयर्स में से क़ई ऐसे भी प्लेयर हैं। जिन्हें IPL में खेलने से बैन कर दिया गया था और वह भी बहुत ही अजीब कारणों की वजह से। आईये आज हम आपको उन पांच आईपीएल प्लेयर्स के बारे में बताते है जिन्हें IPL में नियम तोड़ने के लिए बैन कर दिया गया था ।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह क्रिकेट जगत के जाने माने नाम है, मगर आपको बता दें कि क्रिकेटर हरभजन सिंह को IPL में बैन कर दिया गया था। क्रिकेटर ने IPL के एक मैच के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था जो कि IPL के नियम के विरुद्ध था। इसके बदले हरभजन सिंह को आईपीएल में मिले सारे पैसे फाइन में देने पड़े थे, इसके साथ ही क्रिकेटर को पांच ODI मैचेज से भी दूर कर दिया गया था।

हर्षा भोगले

हर्षा भोगले एक बहुत ही अच्छे कमेंटेटर है। मगर इन्हें IPL शुरू होने से एक हफ्ते पहले ही कमेंटरी करने से हटा दिया गया है था। इसकी वजह यह थी कि हर्षा भोगले ने ICC टी 20 वर्ल्डकप के दौरान भारतीय गेंदबाजों की जगह बंगलादेशी गेंदबाजों की तारीफ कर दी थी।

प्रवीण तांबे

ज्यादा उम्र होने के बाद भी प्रवीण तांबे ने अपना जज्बा कायम रखा और इसी जज्बे के साथ प्रवीण तांबे ने ज्यादा उम्र होने के बावजूद IPL में बॉलिंग की थी। मगर आपको बता दे कि परवीन तांबे को IPL 2019 में खेलने का मौका नही दिया गया था। इसकी वजह यह थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुमति के बिना परवीन तांबे ने विदेशी लीग में खेला था जो कि नियमों के विरुद्ध था।

ल्यूक पोमरबाश

2008 और 2009 में पंजाब की टीम में चुके ल्यूक बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते थे। मगर आपको बता दे कि 2012 में क्रिकेटर ल्यूक पोमरबाश को बुरे व्यवहार की वजह से IPL से बाहर कर दिया गया था।

उन्होंने भारतीय होटल में एक महिला के साथ गलत व्यवहार किया था,इसके साथ ही अपनी मंगेतर के साथ भी इन्होंने गलत व्यवहार किया था। इसी वजह से भारतीय पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था और यह IPL में नही खेल पाए थे। मगर फिर इन्हें बेल मिल गयी और 2013 में इन्होंने IPL में वापसी की ।

रविन्द्र जडेजा

रविंद्र जडेजा का नाम तो सभी ने सुना ही होगा। आपको बता दे कि IPL में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नज़र आते हैं और इन्हें करोड़ो देकर खरीदा गया है। लेकिन आपको बता दे कि जडेजा ने भी IPL के नियम को तोड़ा था जिस वजह से उनपर एक वर्ष का बैन लगा था।

अंडर 19 वर्ल्डकप में अच्छा खेलने के बाद जडेजा को 2008 में राजस्थान ने खरीदा था। उसके बाद जडेजा ने आईपीएल में भी बहुत अच्छा खेला। इसके बाद उन्होंने फ्रैंचाइज़ी से अपनी कीमत बढ़ाने के लिए कहा और जैसे ही ये बात IPL के गवर्निंग कॉउन्सिल को पता चली वैसे ही जडेजा के ऊपर एक साल का बैन लगा दिया गया था।

Back to top button