मोहब्बतें फिल्म की इस अदाकारा का लुक पूरी तरह बदल चुका है फैंस बोले इतनी फिट कैसे
हिंदी सिनेमा की कुछ फिल्में लोगों को इस कदर पसंद आती है कि लोग बार-बार देख कर भी उससे बोरियत महसूस नहीं करते।
बॉलीवुड की फिल्म मोहब्बतें भी इसी लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म की कहानी ,गाने और डायलॉग लोगों को काफी पसंद आए थे।
इस फिल्म को रिलीज हुए 22 साल हो चुके हैं। फिल्म के गाने आज भी लोग शादियों बजते हैं। इस फिल्म की एक और खासियत है इसमें बॉलीवुड के तीन अभिनेताओं ने एक साथ स्क्रीन शेयर की है।
जिनमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और महानायक अमिताभ बच्चन शामिल है। इनके अलावा अन्य अभिनेताओं में जिम्मी शेरगिल ,शमिता शेट्टी, उदय चोपड़ा, किम शर्मा जुगल हंसराज और प्रीति झंगियानी ने अहम किरदार निभाया है ।
इंटरनेट के जमाने में ऐसा कोई अभिनेता नहीं है जोकि लाइमलाइट से दूर हो लेकिन इस फिल्म की अभिनेत्री किरन यानी प्रीति झंगियानी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर है।
अभिनेत्री का लुक पहले से काफी चेंज हो गया है तो चलिए जानते हैं कि मौजूदा समय में अभिनेत्री कैसी दिखती है।
प्रीति झंगियानी को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना काफी पसंद है। ये आए दिन अपने चहेते फैंस के साथ अपने से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है।
इनकी ग्लैमरस फोटो को देखकर फैंस सोच में पड़ गए है कि इतने सालो बाद भी अभिनेत्री के हुस्न और अदाओं में कोई बदलाव नहीं आया है।
फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता कि अभिनेत्री ने शिमरी लाल साड़ी पहन रखी है। इस इंडियन आउटफिट में ये कमाल की लग रही है।
View this post on Instagram
प्रीति के पोस्ट पर सोशल मीडिया ने एक से बढ़कर कॉमेंट पोस्ट पर दर्ज किया। एक यूजर्स का लिखना था आप तो पहले से कहीं अधिक फिट नजर आ रही तो वही दूसरे यूजर्स का लिखना कि विश्वास नही हो रहा।
प्रीति झंगियानी ने बड़े पर्दे पर इक्का दुक्का फिल्मे की। इनकी बॉलीवुड में पारी का जिक्र करे तो साल 2000 में ‘मोहब्बतें’ से की थी।
इसके बाद अभिनेत्री साल 2002 में ने ‘आवारा पगला दीवाना’ में देखी गई थी। अभिनेत्री की आखिरी फिल्म ‘बाज’ थी ये 2003 में बड़े पर्दे पर लगाई गई थी।