Advertisement
NEWS

राकेश झुनझुनवाला की करोड़ों की प्रॉपर्टी का आखिर कौन बनेगा असली दावेदार ?

राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट के क्षेत्र में महारथी थे। इनकी मौत की खबर ने लोगों को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर इनकी मौत की खबर पाते ही लोग अपनी अपनी सहानुभूति दर्ज कर रहे हैं।

वही हाल के दिनों में ही राकेश झुनझुनवाला ने एक समाचार एजेंसी को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान राकेश को देखकर कोई नहीं कह सकता कि इनकी सेहत कहीं से भी खराब है लेकिन अचानक से इनकी मौत की खबर ने लोगों को हैरत में डाल दिया है।

अभी कुछ समय पहले ही इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। वही आज सुबह इनकी 5:45 पर मौत हो गई।

राकेश झुनझुनवाला को एक सफल कारोबारी के तौर पर तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में पता है।

इनकी पत्नी का नाम रेखा रुनझुनवाला है। ये भी बिजनेस से ताल्लुक रखती है।

आपको अतिरिक्त रूप से बता दे कि राकेश ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को खुद स्वीकारा था कि वो अपनी पत्नी से निवेश से जुड़े सलाह लेना काफी पसंद करते थे।

राकेश को कारोबार के क्षेत्र में बुलंदी तक पहुंचाने में इनकी पत्नी का काफी सहयोग रहा है। राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी के साथ ही rare इंटरप्राइजेज नाम एक ट्रेडिंग कंपनी की छोटी सी शुरुआत की थी।

जिसमें उनकी आधी हिस्सेदारी उनकी पत्नी खुद थी और मौजूदा समय में ये कंपनी काफी पॉपुलर और मुनाफेदार कंपनी के तौर पर उभर कर आई है।

राकेश के जाने के बाद इनके परिवार शोक में डूब गया है। कारोबारी के परिवार में तीन बच्चे है एक बेटी और दो बेटे है।

40 हजार करोड़ के कारोबारी के बच्चे अभी काफी छोटे है तो ऐसे में इनके कारोबार की पूरी जिम्मेदारी इनकी पत्नी रेखा के कंधे पर रहेगी।

वैसे भी रेखा अपने कारोबारी पति के साथ कंधे से कंधे पहले भी कारोबार में उनका हाथ बटा रही थी।

खबर के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के चले जाने के बाद भी उनके बिजनेस पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

वही हाल के दिनों में राकेश झुनझुनवाला के हाथों एयरलाइन नाम की एक एरोप्लेन सर्विस भी शुरू की गई थी। लेकिन इनके जाने के बाद इस बिजनेस बेशक असर पड़ सकता है।

Back to top button