विल स्मिथ को थप्पड़ कांड के लिए ऑस्कर से किया गया 10 साल के लिए बैन
अभी हाल ही में हुए ऑस्कर में विल स्मिथ का थप्पड़ कांड तो काफी ज्यादा चर्चा में रहा था, सभी न्यूज़ एजेंसी की वायरल फोटो देखकर तो आपको तो पता ही लग गया था कि विल स्मिथ ने क्रिस रॉक द्वारा आपत्तिजनक कमेंट करने के लिए उनका स्टेज पर जाकर तमाचा जड़ दिया था।
विल स्मिथ के इस कांड ने इंटरनेट पर एकदम सनसनी मचा दी थी और हर कोई विल स्मिथ से यही सवाल कर रहा था कि आखिर उन्होंने ऐसा किया ही क्यों। वैसे तो शुरुआत में किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर थप्पड़ मार दिया है, हर किसी को यह लग रहा था कि एक तरह का प्रैंक है और विल स्मिथ ने क्रिस रॉक के साथ मजाक किया हुआ है।
Read more खूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!
लेकिन जब थप्पड़ मारने के बाद जब वह वापस अपनी सीट पर आए और क्रिस स्टेज में फिर दोबारा कुछ बोलना लगे तो अभिनेता ने उनको अपनी बातों से कुछ इस तरह लताड़ दिया कि शो में बैठे सभी लोग एकदम से शांत हो गए और लोगों को समझ में आने लगा कि विल स्मिथ ने जो क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा है यह कोई मजाक नहीं बल्कि विल स्मिथ का गुस्सा फूटा है।
पर उन्होंने ने स्टेज पर जाकर इतना सब कुछ कर दिया और उनके खिलाफ किसी तरह कोई कार्यवाही भी नहीं हुई ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर कोई उनके इस थप्पड़ के लिए काफी निंदा कर रहा है खैर घटना के कुछ ही समय बाद एक वीडियो जारी करके इस पूरे मामले पर अपनी माफी जाहिर की थी लेकिन उन्होंने क्रिस रॉक से पर्सनली तौर पर कभी माफी नहीं मांगी थी पर इस कांड के कुछ दिनों बाद ही अब वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं
Read More:कानपुर में बैंक के बंद लौकरो से हो रहे गहने गायब, प्रशासन ने पकड़ा माथा, लोग हुए बेकाबू
दरअसल बताया जा रहा है कि उनको ऑस्कर एकेडमी द्वारा अगले 10 साल के लिए बैन कर दिया गया है अब ऐसे में विल का रिएक्शन देखना काफी ज्यादा मजेदार होगा।